अयोध्या। जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में जनपद अयोध्या के समस्त 2381 आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया | जिसके अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मतदाताओं को मत डालने हेतु प्रेरित करने के लिए रंगोली बनायी गयी, मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी ।
इसी क्रम में बाल विकास परियोजना पूराबाजार के रानोपाली प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र पर भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि श्रीवास्तव, क्षेत्रीय मुख्य सेविका श्रीमती फरीदा खान वरिष्ठ सहायक जय प्रकाश सिंह तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों गर्भवती/धात्री महिलाओं, 0 से 06 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों, 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों, तथा अन्य नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गयी तथा उन्होंने उपस्थिति लोगों से आग्रह किया कि आगामी 27 फरवरी को सभी लोग सारे कार्यो से पहले मतदान अवश्य करें। उन्होनंे उपस्थित बच्चों से भी आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों व घर के अन्य मतदाताओं से मतदान के दिन मतदान करने का आग्रह अवश्य करें।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने भी उपस्थित लोगों से बिना किसी प्रलोभन या भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बनायी गयी मतदाता जागरूकता रंगोलियों का अवलोकन भी किया गया तथा उनकी सराहना की गयी इसके पश्चात् जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया रैली का नेतृत्व आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती संतोष त्रिपाठी व श्रीमती बाला देवी द्वारा किया गया।
इसी प्रकार बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना बीकापुर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण लाभार्थियों तथा विकास खंण्ड स्तरीय अन्य कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी विवेक कुमार शाही द्वारा मिल्कीपुर में, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा मसौधा में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय द्वारा बाल विकास परियोजना शहर में बाल विकास परियोजना अधिकारी सूरजपाल सिंह के द्वारा बाल विकास परियेाजना अमानीगंज में एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश द्वारा बाल विकास परियोजना हैरिग्टनगंज में, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता वर्मा द्वारा बाल विकास परियोजना तारून में, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सिद्धिदात्री पाण्डेय द्वारा बाल विकास परियोजना रूदौली में, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती इन्दुमती द्वारा बाल विकास परियोजना सोहावल में, तथा प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती अमिता वर्मा द्वारा बाल विकास परियोजना मवई में इसी प्रकार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा मतदाताओं को प्रेरित किया गया।