-परिक्रमा पथिकों की सेवा में आरोग्य भारती, होम्योपैथी महासंघ का निशुल्क चिकित्सा शिविर
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि नगरी अयोध्या की चौदह कोस परिक्रमा में श्रद्धालुओ की सेवा में आरोग्य भारती अयोध्या द्वारा अफीम कोठी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अवध कमलेश श्रीवास्तव , आरोग्य भारती अवध प्रान्त सह मंत्री डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी व महानगर सन्गठन सचिव डॉ पंकज श्रीवास्तव ने धन्वन्तरि स्तवन व कन्यापूजन कर शिविर का शुभारम्भ किया।
शिविर में विमला इंस्टिट्यूट के फार्मेसी विद्यार्थी सुजीत , रिंकी पाल, कृति पांडेय, कीर्ति मौर्य, प्रतिष्ठा गुप्ता, नेहा मौर्य, साधना मौर्य, शालिनी गौरव, कुतुबुन्निशा आदि ने परिक्रमार्थियों को थकान, बुखार, दर्द, अपच , गैस,दस्त आदि की दवाएं वितरित करने में सहयोग किया। शिविर संचालन एवं सेवा में विनय निषाद, रमा उपाध्याय, डाबर आरोग्य चिकित्सालय प्रबंधक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने योगदान किया।
इसी के साथ सेवा भारती अयोध्या महानगर द्वारा नाका तिराहे पर डॉ एस के पांडेय, होम्योपैथी महासंघ द्वारा डॉ उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, डॉ शैलेश, डॉ अखिल, डॉ एस बी सिंह, डॉ वी एन सिंह के संयोजन में जेबी काम्प्लेक्स में परिक्रमा मार्ग में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया गया।