गोसाईगंज। खेलो इंडिया खेलो वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के गोसाईगंज नगर में पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडे के पुत्र हर्षित पांडे ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटने पर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर यंग क्लब के पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों खेल प्रेमियों ने फूल माला ढोल नगाड़ों एवं भांगड़ा के साथ हर्षित पांडे भव्य स्वागत किया गया। यंग क्लब एसोसिएशन के महासचिव गिरजा शंकर सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 जनवरी से 14 जनवरी तक गुवाहाटी में आयोजित की गई थी। इसमें हर्षित पांडे के टीम ने गोल्ड मेडल जीता। यग्स क्लब सचिव गिरजा सिंह ने कहा कि गोसाईगंज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इस मौके पर पंकज सिंह राम यज्ञ बर्मा शेखर जायसवाल रामजी द्विवेदी रमेश पांडे अनिल कुमार मल्लू बजरंग प्रसाद चौरसिया दूध नाथ यादव राम यज्ञ बर्मा एबी सिंह कन्हैयालाल त्रिपाठी सत्येंद्र सिंह उर्फ कालू सुरेंद्र पांडे डॉ राजेश यादव डॉ सुरेश वर्मा इंद्र प्रसाद दुबे उर्फ गुड्डू बबलू सोनी रमा शंकर सोनी आदि सैकड़ों खेल प्रेमियों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj रेलवे स्टेशन पर वॉलीबाल खिलाड़ी का हुआ स्वागत
Check Also
पुलिस ने डकैती की साजिश को किया नाकाम, पांच आरोपी गिरफ्तार
-पूराबाजार में सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने जा रहे थे आरोपी गोसाईंगंज। दीपावली की …