अयोध्या। विवो मोबाइल के एक्सक्लूसिव स्टोर का नियावां निकट नेशनल फर्नीचर का कविता आचार्य द्वारा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया । स्टोर के प्रोपराइटर सुकृत आचार्य अजीत सोनकर ने बताया विवो के इस स्टोर में विवो के सभी मॉडल के मोबाइल फोन एवं कंपनी के ओरिजिनल एसेसरीज उचित मूल्य पर उपलब्ध है ग्राहकों को अच्छी सेवा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी और बताया विवो कंपनी पर लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है और यह कंपनी अपने ग्राहकों के इस भरोसे को बनाए रखने के लिए हमेशा अग्रसर रहेगी । विवो मोबाइल लेने पर बजाज फाइनेंस द्वारा 0% ब्याज पर फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है।l उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से नीतीश मिश्रा प्रखर भट्टाचार्य तुफैल खान शुभम जौहरी रवि गुप्ता शशांक वर्मा आदि लोग मौजूद थे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad VIVO मोबाइल एक्सक्लूसिव स्टोर का हुआ उद्घाटन
Check Also
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद से 98 करोड़ की 23 परियोजनाओं की मिली स्वीकृति
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई नियोजन एवं विकास समिति की बैठक अयोध्या। श्री अयोध्या जी …