संकल्प संस्थान द्वारा आयोजित साप्ताहिक रक्तदान शिविर का हुआ समापन
अयोध्या। संकल्प संस्थान द्वारा देश के वीर जवानों,किसानों उनके परिवार के सम्मान में चलाए जा रहे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का समापन हुआ।शिविर में अबुधाबी यू ए ई में कार्यरत अयोध्या निवासी विवेक तिवारी ने रक्तदान किया।विवेक तिवारी ने नौजवानों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए अपील किया।विवेक तिवारी ने उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर नौजवानों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए अपने सहयोगी साथियों द्वारा संकल्पसंस्थान की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।साप्ताहिक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में जिला अस्पताल अयोध्या के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के रॉय ने कहा कि संकल्प संस्थान ने रक्तदान के छेत्र में अयोध्या में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।जिस तरह से डॉ आशीष पाण्डेय दीपू और उनकी टीम रक्तदान के लिए हर नौजवान को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है उससे निश्चित ही रक्तदान के छेत्र में अयोध्या जनपद में एक नई क्रांति आयी है।रक्तदान शिविर के समापन में संकल्प संस्थान अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि आप सभी साथियों द्वारा संकल्प संस्थान को मिल रहे सहयोग और उत्साहवर्धन से संकल्पसंस्थान जल्द ही हर जिले में गाँव गाँव और ब्लॉक स्तर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करेगा।रक्तदान शिविर में संतोष दुबे ,कृष्णा तिवारी, राम मिलन यादव,मो सादिक, देव राज गुप्ता,लल्लन चौबे सहित कई नौजवानों ने रक्तदान किया।।रक्तदान शिविर में मयंक दुबे,मो शाहीक,ओम नारायण दुबे,मनोज मिश्रा, ममता खत्री, विष्णु पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।