भारतीय लोगों ने 200 यूनिट रक्तदान कर कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया मनोबल
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के विवेक तिवारी ने विदेश प्रवास के दौरान आबूधाबी में अपने भारतीय लोगों के साथ रक्तदान कर एक नय कीर्तिमान बनाया है। डोनर्स फॉर यू व आबूधाबी हैल्थ सर्विसेज के सयुक्त तत्वाधान में इस वैश्विक महामारी के चलते खून की कमी को देखते हुए आपातकालीन एक दिवसीय ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कॉविड-19 के दौरान हिन्दुस्तानानियें द्वारा 200 यूनिट से ज्यादा रक्त का डोनेशन करके एक विश्व कीर्तमान बना कर हजारों मजदूरों,कामगारों सहित अन्य देशों के लोगों का जीवन बचाया गया। कैम्प का नेतृत्व करते हुए संकल्प संस्थान के प्रमुख सलाहकार विवेक तिवारी ने स्वयं दो यूनिट रक्त दान करके सभी कोराना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने तमाम लोग जो इस समय बेरोजगार हो चुके या बीमार है भारत नहीं जा पा रहे उन्हें पूरी तरह आश्वस्त किया है कि इस महामारी में किसी को भी भोजन और खून की कमी नहीं होने देंगे ,हम सबमिलकर इस महामारी से लड़ेगे और जीतेगे।