दुबई में विवेक तिवारी बने भारतीय गरीबों के मसीहा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। दुबई में रहने वाले अयोध्या निवासी विवेक तिवारी एक बार फिर मसीहा बने है , इससे पहले इसी साल मेरठ की शिक्षिका को पाकिस्तानी के चुंगल से दुबई से मुक्त कराकर वापस भारत भेजा था, ताजा मामला गोंडा उत्तर प्रदेश के निवासी आर्थिक रूप से कमजोर 50 वर्षीय विनय सिंह दुबई में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे अचानक 2 नवंबर को हृदयाघात हो जाने से उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई, कंपनी के द्वारा परिवार जनों को सूचना दी गई और अंतिम संस्कार यही दुबई में करने की बात कही, पूरा परिवार समाज मौत और अंतिम दर्शन नहीं हो पाने की असहनीय पीड़ा से व्याकुल पत्रकार रोहित पाण्डेय लखनऊ के माध्यम से अयोध्या निवासी विवेक तिवारी से मदद की गुहार लगाई, इस बीच समाजसेवी विवेक  ने कंपनी के मालिक से बात की और हिन्दू धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार करने के लिए अविलंब पार्थिव शरीर को भारत भेजने का अनुरोध किया ,भारतीय दूतावास के सहयोग से सारी औपचारिकता पूरी कराकर पार्थिव शरीर को लखनऊ भेज कर परिवार वालों को सुपुर्द करा दिया. विवेक ने कहा मृतक विनय सिंह के परिवार वालों के ऊपर जो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उसके बारे में हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ईश्वर सभी को संयम दे और ऐसे दुख से लड़ने की क्षमता दे।
दुबई (UAE) में रह रहे समस्त हिन्दुस्तानी लोगों के लिए विवेक तिवारी किसी भी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते है जाति, धर्म से ऊपर हम सबका एक ही अटूट रिश्ता है हम सभी भारतीय है. मृतक परिवार के लोगों ने समाजसेवी विवेक तिवारी और उनकी पूरी टीम विकास चन्द्रा, अजय शाही, शिवजी गुप्ता समेत पूरे अवधी, भोजपुरी परिवार के समस्त लोगों का आभार प्रकट किया है

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya