विवाहिता की तहरीर पर ससुरालीजनों पर दर्ज हुआ मुकदमा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बीकापुर। विवाहिता की तहरीर पर पति ससुर सास और देवर सहित 4 लोगो के विरूद्व दहेज उत्पीडन का मामला पंजीकृत किया गया है। विवाहिता श्रीमती आरती पाण्डेय पुत्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय निवासी टीकरमाफी कूरेभार सुल्तानपुर का आरोप है कि उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परसुही निवासी धमेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी में विदाई के बाद ससुरालीजनो ने कम दहेज मिलने का उल्हाना देकर पहले मानसिक उत्पीडन करना शुरू किये उसके बाद मारना पीटना भी शुरू कर दिया। ससुरालीजनो ने साफ तौर पर कहा कि दहेज के रूप में 1 लाख रूपये की नकदी व सोने की चैन के पहले कोई समझौता नही होगा। मायके वाले व आरती की मिन्नत का भी कोई असर दहेज लोभियो पर नही पडा। प्रताडना से आजिज आकर उसने अपने मां बाप से भी व्यथा कथा कही किन्तु समझाने बुझाने पर मामला बनने के बजाय और बिगडता गया। 5 मई को ससुरालीजनो ने विवाहिता आरती पाण्डेय को कमरे में बन्द कर पहले बुरी तरह मारापीटा उसके बाद जलाकरमार डालने की साजिश रची गई। जिसकी भनक लग जाने पर आरती ने मायके खबर कर दी। सवमय रहते मायके से लोग आ गये और समझाने बुझाने के बाद बात न बन पाने से आरती को ससुराल से मायके ले गये और बीकापुर कोतवाली में तहरीर देकर घटना की रिर्पोट दर्ज करा दी। इस घटना में श्रीमती आरती की तहरीर पर पति धमेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय पुत्र राजबहादुर पाण्डेय ससुर राजबहादुर पाण्डेय पुत्र स्व0 सुखदेव पाण्डेय सास श्रीमती परमेश्वरी पाण्डेय व देवर श्रीकृष्ण पाण्डेय निवासी परसुही कम्मन का पुरवा कोतवाली बीकापुर के विरूद्व अ0सं0 285/19 धारा 498ए 323 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya