अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कदनपुर में विवाहिता शालिनी यादव पत्नी राजकुमार यादव की जलकर संदिग्ध मौत हो गयी। परिवारीजनों ने गम्भीर रूप से जली शालिनी यादव को लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया परन्तु आधा घंटे के बाद ही उसकी मौत हो गयी। शालिनी का विवाह राजकुमार यादव से 10 दिसम्बर 2018 को हुआ था। मृतका के पिता पांचू यादव ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मिट्टी का तेल डालकर जला देने का आरोप लगाया है। मृतका का मायका कोतवाली नगर के मोहल्ला महाजनीटोला में है। मृतका के पिता पांचू यादव ने बताया कि पति राजकुमार यादव, देवर बृजेश यादव, ननद सुमन यादव व सास आये दिन दहेज की मांग को लेकर मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया करते थे। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाकर कोतवाली नगर को पोस्टमार्टम के लिए मेमो भेज दिया है।
विवाहिता की जलकर संदिग्ध मौत
18
previous post