फैजाबाद। माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन ने बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन वहिष्कार करते हुए एमएलएमएल इण्टर कालेज के सामने सिटी हाईवे जामकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम आन्दोलन जारी रखेंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार में शिक्षक नेताओं की गिरफ्तारी करके हमे डराना चाहती है यदि सरकार हमसे टकरायेगी तो हम उसका जबाब 2019 के चुनाव में दंेगे। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा में रामकृपाल चैहान ने कहा कि जब बोर्ड परीक्षा शुक्ल 50 रूपये लिया जाता था तो बोर्ड छात्रों के लिए फार्म आदि भरने के लिए आते थे अब बोर्ड 200 रूपये फीस ले रहा है और आॅनलाइन पंजीकरण करा रहा है जिसका खर्च विद्यालय को वहन करना पड़ता है। सरकार के पास मानदेय देने के लिए बजट नहीं है यही नहीं कांपियों के मूल्यांकन का पारिश्रमिक भी सरकार नहीं बढ़ा रही है। प्रदर्शनकारियों में राममूर्ति वर्मा, राजेश कुमार सिंह, राजेश यादव, सुरेश कुमार तिवारी, चन्द्रपाल सिंह, संजय सिंह, कार्तिकेय श्रीवास्तव, सियाराम निषाद, गुरू प्रसाद तिवारी, उमानाथ शुक्ला, पारसनाथ यादव, शिवलली, मीरा पाण्डेय, रेखा चैहान, किरन दूबे, शबीना खान आदि शामिल हैं।