अयोध्या। डीआरएम पब्लिक स्कूल फिरोजपुर का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत विद्यालय के छात्र विश्वास शुक्ला ने 96% अंकों के साथ किया विद्यालय में टॉप एवं जिले में अर्जित किया तीसरा स्थान विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वालों में विश्वास शुक्ला 96 % उत्कर्ष तिवारी 94.82% अजीत यादव 92.5% रिचा गुप्ता 90.16% वैष्णवी सिंह 90.5% विश्वास शुक्ला को मैथ्स में 99 सोशल साइंस में 99 कंप्यूटर में 99 साइंस में 96 इंग्लिश में 93 हिंदी में 90 यहां की 94.82% पानी वाले उत्कर्ष तिवारी ने कंप्यूटर में 99 इंग्लिश में 96 सोशल साइंस में 96 मैथ्स में 93 साइंस में 93 अजीत यादव ने सोशल साइंस में 97 साइंस में 94 कंप्यूटर में 92 हिंदी में 92 इंग्लिश में 90 वैष्णवी सिंह हिंदी में 93 साइंस में 92 सोशल साइंस मैं 96 रिचा गुप्ता ने साइंस में 92 सोशल साइंस में 97 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया विद्यालय के टॉपर विश्वास शुक्ला जिले में तीसरे स्थान पर रहे टॉपर ने अपने अंको का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया और भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा प्रकट की 12वीं के टॉपर रश्मि शुक्ला ने भी अपने अंको का श्रेय गुरुजनों एवं अपने माता पिता को दिया एवं भविष्य में सिविल सर्विसेज में जानने की इच्छा व्यक्त की ज्ञात हो कि विद्यालय टॉपर विश्वास शुक्ला एवं रश्मि शुक्ला सगे भाई बहन है। बच्चों के शत प्रतिशत रिजल्ट रिजल्ट पर विद्यालय निर्देशिका सीमा तिवारी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर निदेशक तुषार तिवारी प्रधानाचार्या शालिनी द्विवेदी तथा समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad डीआरएम पब्लिक स्कूल के विश्वास शुक्ला रहे टॉपर
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …