उच्च शिक्षा से ही होगा स्वजातीय उन्नयन : भरत सुधार
योध्या। विश्वकर्मा सेवा संस्थान के तत्वाधान में विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान व परिचय सम्मेलन का आयोजन देवांशी गर्ल्स कालेज आफ एजूकेशन जयसिंहपुर अयोध्या में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी भरत सुधार ने कहा कि जबतक उच्च शिक्षा बच्चों को नहीं दिलायी जाती तबतक स्वजातीय उत्थान सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि हमको संकल्प लेना है कि हम अपने बच्चों को शत प्रतिशत उच्च शिक्षा देंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि भरत सुधार व अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से स्मारिका विश्वकर्मा का विमोचन किया। समारोह में समाज के पांच मेधावियों को जहां सम्मानित किया गया वहीं अन्य प्रदेशों से आये स्वजातीय समाज के लोगों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया। सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, डा. पियूष कांत विश्वकर्मा, डा. संतलाल विश्वकर्मा पार्वती जागिड़ भी मौजूद रहे। अध्यक्षता राजेश्वरी विश्वकर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर महेश कुमार विश्वकर्मा, डा. आरपी शर्मा, बृजमोहन विश्वकर्मा, प्रीतम विश्वकर्मा, संतोष कुमार शर्मा, रमेश चन्द्र विश्वकर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, सुशील शर्मा, गिरजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।