अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के फैंसले के बाद इसबार 6 दिसम्बर को विश्व हिंदू परिषद अपने शौर्य दिवस के आयोजन में बदलाव करते हुए मंदिरों में दीप प्रज्वलन का आयोजन किया। कारसेवकपुर में विहिप कार्यकर्ताओं ने राम मन्दिर माडल के चारो तरफ दीप प्रज्जवलित किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद हमेशा संतो के नेतृत्व में ही कार्य करता रहा है। इसबार संत धर्माचार्यों ने यह निर्णय लिया है कि नगर में दीप प्रज्वलन का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि दीपक जलने से समस्त संसार को उजाला प्रदान करता है तो वहीं शांति का भी प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है और हम सभी देश के संविधान कानून को मानते हैं, इसलिए कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए शौर्य दिवस के रूप में सिर्फ दीप जलाने का कार्यक्रम किया गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर रिव्यू पिटिशन दाखिल करने को लेकर कहा कि ऐसे लोग नहीं चाहते हैं कि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे तो यह सब प्रक्रिया बंद होनी चाहिए।
23