-रामनगरी के संतो ने दिया कंठी चद्दर
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के वासुदेव घाट स्थित श्री गुरु रामानंद वैष्णो भजनान्द आश्रम के महंत रामसनेही दास के साकेत वास के उपरांत उनके तेरहवीं संस्कार के अवसर पर उनके कृपा पात्र शिष्य विष्णु दास को अयोध्या के संत धर्माचार्यों ने वैष्णो सनातन साधु परंपरा के अनुसार कंठी चद्दर और तिलक देकर महंत नियुक्त किया। जिससे कि आश्रम की व्यवस्था और ठाकुर जी का भोग राग निरंतर सुचारू रूप से चलता रहे। नवनियुक्त महंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि जैसे हमारे गुरुदेव भगवान आश्रम की व्यवस्था संचालित करते थे संतों की देखरेख में सारी व्यवस्था संचालित होती रहेगी।
उन्होंने सभी संतो महंतों का स्वागत सत्कार किया। अखिल भारतीय श्री पंच तेरा भाई त्यागी खाक चौक अयोध्या व संकट मोचन हनुमान किला के महंत परशुराम दास महाराज ने बताया कि विष्णु दास को सनातन परंपरा के अनुसार श्री गुरु रामानंद वैष्णो भजनान्द आश्रम का अयोध्या के संतो महंतों ने कंठी चद्दर तिलक देकर महंत नियुक्त किया। जिससे कि वह मंदिर की सेवा निरंतर संचालित करते रहे।
इस अवसर पर बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास, जानकी घाट बड़ा स्थान के रसिक पीठाधीश्वर महंत जनमेजय शरण, डांडिया मंदिर के महंत गिरीश दास, संकट मोचन हनुमान किला के महंत परशुराम दास, राधाकुंज मंदिर के महंत सनत कुमार दास, तुलसीदास छावनी के महंत जनार्दन दास, परमहंस आश्रम के राम उजागर दास, पंजाबी मंदिर के महंत राम सुंदर दास, महंत राम जी शरण, नागा राम लखन दास, महात्यागी लक्ष्मीदास कोटा राजस्थान, महंत राम बालक दास राजस्थान, महंत जगदीश दास बापू गुजरात भावनगर, सुंदर दास बापू गुजरात सहित सैकड़ों संत महंत एवं भक्तगण ने महाराज जी को कंठी चद्दर दे करके मंदिर की बागडोर सौंपी।