फैजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विषाक्त पदार्थ खाने से जहां एक किशोरी की मौत हो गयी वहीं दो अन्य की हालत गम्भीर है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसवार कला गांव निवासिनी 17 वर्षीय साहीन पुत्री मेहंदी हसन ने कतिपय कारणवश जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवारीजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय आये और इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान साहीन की मौत हो गयी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी भांति अकबरपुर निवासिनी 24 वर्षीया शबनम पुत्री स्व. साबिर अली व रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर निवासिनी 28 वर्षीया चन्द्रशीला पत्नी संगमलाल ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
विषाक्त पदार्थ खाने से युवती की मौत, दो की हालत गम्भीर
8
previous post