फैजाबाद। विषाक्त पदार्थ खाने से जहां दो लोगों की जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी वहीं तीन लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। गम्भीर दशा होने के कारण 34 वर्षीय ज्योति राय उर्फ अनुष्का पत्नी अमित राय निवासिनी वजीरगंज जप्ती कोतवाली नगर को जिला चिकित्सालय से अर्ध बेहोशी की दशा में ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया। कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम भीखापुर निवासी 35 वर्षीय रामकृष्ण द्विवेदी पुत्र रामचन्द्र द्विवेदी की जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी। इसी तरह इलाज के दौरान तारून थाना क्षेत्र के ग्राम नथनपुर निवासी 22 वर्षीय युवक प्रभात सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह की भी मौत हो गयी। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के ग्राम माफीदार का पुरवा निवासिनी 25 वर्षीया माधुरी पत्नी अर्जुन और अहिरौली थाना क्षेत्र के कंधरिया निवासिनी 20 वर्षीया वंदना पुत्री राजितराम का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई है।
विषाक्त पदार्थ खाने से दो की मौत, तीन की हालत गम्भीर
11
previous post