5 जोन में बटा कार्यक्रम स्थल, प्रभारी हुए तैनात
अयोध्या। भव्य राममंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आयोजित भूमिपूजन को लेकर प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम स्थल को 5 जोन में बांटा है। प्रत्येक जोन में प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के साथ राजपत्रित पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पीएम की सुरक्षा को लेकर एनएसजी की टीम ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का जायजा लिया है और वीआईपी सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों सौंप दी गई है।
उप महा निरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र को 05 जोन में बाॅटा गया है।प्रत्येक जोन हेलीपैड, हनुमानगढ़ी, रामलला रोड, काय्रर्कम स्थल एवं भूमि पूजन स्थल पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के एसपी स्तर के अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा में 12 कम्पनी पीएसी, 03 कंपनी सीआरपीएफ और एक कम्पनी महिला फोर्स तैनात किया गया है। पूरे कार्यक्रम माग को आइसोलेट कर कड़ी सुरक्षा घेरे में किया गया है। यातायात डायवर्जन के अलावा अन्य स्थानो पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक एसएन सावंत ने एक बार फिर से तैयारियों का जायजा लिया और समीक्षा की। प्रथम चरण में सभी अधिकारियो की बैठक कर ड्यूटी प्वांइट की जानकारी दी गई है और फिर एसपीजी के साथ अधिकारियो की बिफिंग की। सुरक्षा के मद्देनजर सभी छोटे-बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।