मिल्कीपुर में विनीता सिंह का ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अमानीगंज व हैरिग्टनगंज में सपा-भाजपा में होगा मुकाबला

मिल्कीपुर। आजादी के बाद मिल्कीपुर ब्लॉक में प्रमुख पद हेतु चुनाव के दौरान उद्योगपति अनिल सिंह की अनुज बधू ने इतिहास रचा। बृहस्पतिवार को ब्लॉक प्रमुख पद हेतु संपन्न हुए नामांकन में श्रीमती विनीता सिंह पत्नी विनय कुमार सिंह टुनटुन ने 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

मात्र विनीता सिंह द्वारा ही इकलौता नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के चलते विनीता सिंह का ब्लाक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचन भी सुनिश्चित हो गया है। विनीता सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह की जेठानी है। निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि विनीता सिंह द्वारा दाखिल किया गया नामांकन पत्र वैध है तथा उनके विरुद्ध किसी अन्य दावेदार द्वारा नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया गया है जिसके चलते अब उनका ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचन लगभग तय हो गया है। वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर ब्लाक प्रमुख पद पर प्रतिष्ठित उद्योगपति अनिल सिंह की अनुज बधू का निर्विरोध निर्वाचन तय होने के बाद क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई भारी संख्या में समर्थक ब्लाक परिसर पहुंच गए और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी विनीता सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया तथा रंग अबीर और गुलाल उड़ाए।

इसके अलावा अमानीगंज विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख पद हेतु 3 प्रत्याशियों ने 6 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्दल प्रत्याशी शोभा रावत ने अपने समर्थकों अजीत प्रताप सिंह ’राहुल’ आदि के साथ 3 सीटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। एक और निर्दल प्रत्याशी बुधना ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसके बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीदेवी ने भारी लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए ब्लॉक परिसर में प्रवेश करते समय मुख्य द्वार खोलने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह की प्रशासन से नोक झोंक भी हुई।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीदेवी ने 2 सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा व पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह मौजूद रहे।नामांकन जुलूस ब्लॉक गेट पर पहुंचने पर समर्थकों को अंदर जाने से प्रशासन ने रोक दिया। प्रत्याशी, प्रस्तावक और जिला अध्यक्ष व विधायक नामांकन कराने के लिए ब्लॉक परिसर में प्रवेश कर सकें।

इसे भी पढ़े  धूमधाम से मनाया गया गायत्री पब्लिक स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव

परिसर का मुख्य द्वार न खोले जाने पर जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व विधायक की प्रशासन से नोकझोंक भी बावजूद उन्हें खिड़की से ही प्रवेश दिया गया। इसी क्रम में हैरिंग्टनगंज क्षेत्र पंचायत से ब्लॉक प्रमुख पद हेतु शांतिपूर्ण माहौल में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव के पुत्र एवं सपा समर्थित प्रत्याशी अंकुर सिंह यादव ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सैकड़ों साथियों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे भाजपा समर्थित प्रत्याशी संतोष सिंह ने मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा की मौजूदगी में दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों दावेदारों द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्र जांच के दौरान वैध पाए गए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya