असलहे के बल पर मिनी बैंक लूटने आये थे लुटेरे
अमानीगंज । थाना इनायतनगर थाना क्षेत्र के सरनगंज बाजार कलुआमऊ में मंगलवार दोपहर असलहे के बल पर मिनी बैंक लूटने का प्रयास कर रहे दो लुटेरों को ग्राहकों व ग्रामीणों ने दबोच लिया। और दोनों लुटेरों को इनायत नगर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरनगंज बाजार में कलुवामऊ निवासी भोलानाथ इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा संचालित करते है। दिन में करीब 3ः00 बजे बिना नंबर की अपाची गाड़ी से पहुंचे दो लुटेरों ने शाखा संचालक के ऊपर असलहा रखकर लूटने का प्रयास करने लगें और बैंक मित्र व लुटेरों में छीना झपटी होने लगी लेकिन सोशल डिस्टेंस में बैठे ग्राहकों ने पहले ही स्थिति को भांप लिया था और ग्राहकों ने दौड़ाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया तथा असलहाधारी दूसरा लुटेरा मौके से फरार हो गया जिसे ग्रामीणों के प्रयास से मधुराज बालिका विद्यालय के पास गन्ने के खेत से पकड़ लिया गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों लुटेरों को इनायतनगर पुलिस के हवाले कर दिया। बैंक मित्र भोलानाथ ने बताया कि वह कैश काउंटर पर बैठकर भुगतान दे रहे थे इतने पर असलहा धारी लुटेरे ने उनकी कनपटी पर असलहा लगा दिया और दोनों में छीनाझपटी होने लगी इतने में मौके पर मौजूद भारी संख्या में ग्राहकों ने निहत्थे लुटेरे को दबोच लिया। साथी के पकड़ जाने के बाद असलहा धारी लूटेरा असलहा लहराते हुए भागा लेकिन ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और मधुराज बालिका विद्यालय के पास गन्ने के खेत से पकड़ लिया। बैंक मित्र ने बताया कि पुलिसिया कार्यवाही के लिए वह इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा इनायत नगर जा रहे हैं। पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान अनिकेत तिवारी सीकीडीहा थाना इनायतनगर एवं दूसरे युवक शिवम सिंह निवासी भिटारी के रूप में हुई है। उपनिरीक्षक रवीन्द्र मालवीय ने बताया कि छानबीन की जा रही है।