कहा देखभाल के अभाव में तड़प-तड़प दम तोड़ रही गायें
अयोध्या। गौशाला में रखी गयी गायों की देखभाल नहीं हो पा रही है। प्रदेश की योगी सरकार में भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ रही गायों के कंकाल मिल रहे हैं जिससे गाॅंव में दहशत व आक्रोश का माहौल बन गया है। यह आरोप युवा समाजसेवी प्रदीप यादव ने लगाये। मिल्कीपुर के गाॅंव परसवाॅं में बनी कान्हा गौशाला में गायों का हाल बहुत बुरा है। न खाने के लिये चारा है न पीने के लिये पानी है और न ही रहने के लिये छप्पर है जिससे इस कड़ी धूप में गायों की मौत हो जा रही है। प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जिससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि गौशाला की गायों का चारा अधिकारी डकार लेते हैं। गौशाला में रखी गयी गायों की सेवा व उनके खाने-पीने के दावे सरकार के खोलले व कागजी हैं। उन्होंने कहा कि यदि गायों के लिये गौशाला में खाने-पीने और रहने के लिये छप्पर का इंतजाम नहीं हुआ तो बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। गौशाला के बाहर प्रदर्शनकारियों न प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये। इस मौके पर लव कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, दिवाकर यादव, भारत सिंह, हौसिला प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र कुमार, रविन्द्र यादव, मोहम्मद इबरार, सूरज पाण्डेय, प्रेम वर्मा, उग्रसेन मिश्रा, आदर्श सिंह, सुनील यादव, विनोद सिंह, बड्डू सिंह आदि मोजूद थे।