कुमारगंज। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पाराधनेथुआ पूरे झाऊ पांडे गांव के पास स्थिति शारदा सहायक यूनाइटेड ब्रांच डबल नहर में एक मगरमच्छ की मौजूदगी के चलते ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।
मगंलवार की शाम शारदा सहायक डबल नहर के पूर्वी नहर से बाहर निकलकर मगरमच्छ नहर की पटरी पर आ गया। शौच करने गए ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर-शराबा किया। जिस पर मगरमच्छ नहर के पानी में निकल गया।बरसात के दौरान नहरों में पानी का बहाव अधिक होने के चलते मगरमच्छ बाहर की ओर निकल रहा हैं। क्षेत्र के कई इलाकों में मगरमच्छ की मौजूदगी के चलते ग्रामीण खेतों की ओर जाने से भी बच रहे हैं। पशुपालक अपने पशुओं को नहर की ओर भी ले जाना बन्द कर दिया हैं। वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज एके श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होनें बताया की ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी सूचना मिलने के बाद मगरमच्छ के निगरानी के लिए वन विभाग की टीम लगा दी गई है फिलहाल ग्रामीणों को सचेत रहने की हिदायत भी दी गई है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Kumarganj Milkipur ग्रामीणों में दहशत शारदा सहायक नहर में मगरमच्छ
Check Also
प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ : तीन दिन फिर राममय रहेगी अयोध्या
– 11 से 13 जनवरी तक होंगे यज्ञ, अनुष्ठान व अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोध्या। श्रीराम …
4 Comments