खिहारन चौराहे पर कट न देने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सरकारी नाली को बंद किए जाने से भी आक्रोशित दिखे ग्रामीण, पीएनसी पर लगाया मनमानी का आरोप

मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन निर्माण कर रही संस्था पीएनसी इंफ्राटेक द्वारा खिहारन चौराहे पर कट न दिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा।ग्रामीणों के हंगामे के कारण पीएनसी को खिहारन चौराहे पर अपना काम रोकना पड़ा।ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे ग्राम प्रधान अजीत मौर्य ने बताया कि खिहारन चौराहे पर कई सार्वजनिक संस्थान के साथ-साथ सड़क के दोनों तरफ निकलने वाली महत्वपूर्ण सड़कें जो पूरब में जाकर प्रयागराज हाईवे तथा पश्चिम में जाकर लखनऊ हाईवे को जोड़ती है।

ऐसे चौराहे पर कट न देना पीएनसी,एनएचआई वालों की मनमानी प्रदर्शित करती है,आरोप लगाया कि भेदभावपूर्ण ढंग से खिहारन में फोरलेन निर्माण से प्रभावित सैकड़ों दुकानों और मकानों को अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया है।इसके साथ ही राजकीय नलकूप 45 बीजी की सरकारी नाली को भी दो स्थानों पर बंद कर दिया है जिससे आधे से ज्यादा गांव की सिंचाई पूरी तरह प्रभावित है।

हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पीएनसी इंफ्राटेक के सहायक परियोजना प्रबंधक शंकर शाह एवं विधिक सलाहकार पीके त्रिवेदी ने आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बातचीत किया और आश्वासन दिया कि आपकी मांग को पीएनसी,एनएचआई के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।जब तक अप्रूवल नही मिलता तब तक आप लोग हमें डिवाइडर बनाने दीजिए जैसे ही अप्रूवल मिलेगा हमलोग यहां कट बनवा देंगे परंतु ग्रामीण पीएनसी कर्मियों की बातों से सहमत नही हुए और मौके पर डटे रहे।इस दौरान पीएनसी इंफ्राटेक के अधिकारियों को ग्रामीणों ने अपना मांगपत्र भी सौंपा।हंगामे के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खिहारन चौराहे पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  रील की दिल्लगी बना रही दिमाग़ का दही : डा. आलोक मनदर्शन

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya