गांव वाले खुद बना रहे हैं क्वारंटाइन सेंटर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

दिल्ली से आए परिवार के लिए झटपट बन गया क्वारंटीन सेंटर, प्रवासी अपने परिवारों के साथ इन्हीं सेंटरों में करेंगे गुजारा

मिल्कीपुर। बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए अब गांव के लोग खुद क्वॉरंटीन सेंटर बनाने लगे हैं। जिसका नमूना रविवार को मिल्कीपुर तहसील के ग्राम घुरेहटा में देखने को मिला।बाहर गैर प्रदेशों से आये इनायतनगर थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव में कई परिवारों ने खुद को खेत में, खलिहान में और बाग में क्वॉरंटीन कर लिया है। दिल्ली से आये ग्राम घुरेहटा निवासी जय प्रसाद उनकी पत्नी तथा दो दुधमुंहे बच्चों को क्वॉरंटीन करने के लिए ग्रामीणों द्वारा नया क्वॉरंटीन सेंटर निर्माण किया गया है।इसके अलावां तीन सेन्टर और तैयार किए गए हैं। प्रवासियों के लिए ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे ऐसे इंतजाम की पूरे क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है। पूछते-पूछते नेशनल मीडिया तक के लोग गांव पहुंचने लगे हैं।
शनिवार को दिल्ली से अपने पैतृक गांव घुरेहटा पहुंचे गांव के हरीराम पासी का बेटा जय प्रसाद {30) अपनी पत्नी करमइता (28), बेटी सृष्टि (6) व प्रियांशी (4) के साथ आटो से गांव पहुंचा। गांव के बाहर अपने खेत के पास ले जाकर आटो खड़ा कराया और घर वालों को सूचना दिया कि खेत में चारपाई भिजवा दें।बेटे, बहू के साथ बच्चों के आने की सूचना पर ग्रामीण खेतों में गए। जय प्रसाद ने सभी को खुद से दूर रहने की हिदायत देते हुए चारपाई बिछा ली और बच्चों को बैठाया।
ग्रामवासी राम औतार ने बताया कि प्रवासी परिवार रात खुले आसमान के नीचे किसी तरह बिताया।सुबह ग्रामीणों ने जय प्रसाद के परिवार के लिए छप्पर रखकर नया क्वॉरंटीन सेंटर तैयार कर दिया। प्रवासी जय प्रसाद ने बताया कि कोरोना काफी खतरनाक वायरस है। हम सभी को होशियार रहने की जरूरत है। मेरे घर और गांव में कोई और न संक्रमित हो इसलिए मैं अपने परिवार के साथ 14 दिन तक यहीं खेत में इसी छप्पर में क्वॉरंटीन रहूंगा। इसके बाद सब कुछ सकुशल रहा तो अपने घर जाऊंगा। इसी तरह से गांव के। शीतला प्रसाद सिंह, संजय सिंह और अनिल सिंह भी बाग में क्वॉरेंटीन हैं। इसके साथ ही मोनू यादव के साथ आधे दर्जन लोग प्राथमिक विद्यालय घुरेहटा में खुद को क्वॉरेंटीन किए हैं। बाहर से आने वाले प्रवासियों के लिए यह सीख है।जिसकी समूचे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी बाग में, खेत में, खलिहान में क्वॉरंटीन हुए लोगों को उनका सेन्टर मानते हुए वहीं क्वॉरेंटीन पोस्टर भी चस्पा कर दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya