सीओ के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाने में तैनात दो मनबढ़ सिपाहियों की करतूतों से आजिज ग्रामीणों ने गांव के बाहर एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें थाने से हटाए जाने की मांग की ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।
जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के बीट संख्या दो सिपाहियों अवनीश कुमार व मुकुल कुमार की समूचे क्षेत्र में इस कदर आतंक मचा रखा है, कि खेत खलिहान में काम करने वाले किसानों मजदूरों की तो बात दूर कोटेदारों के यहां खाद्यान्न लेने जा रहे कार्ड धारकों से भी अभद्रता और बदसलूकी करने में पीछे नहीं है। दोनों सिपाही बिना कारण पूछे भोले-भाले ग्रामीणों पर लाठियां भांजने का काम कर रहे हैं। शनिवार को मामला उस समय गरमा गया जब मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उधुई के कोटेदार द्वारा शासन के निर्देश पर विशेष वितरण दिवस के तहत कार्ड धारकों में खाद्यान्न वितरित किया जा रहा था उसी वक्त दोनों सिपाही मौके पर पहुंच गए और उन्होंने खाद्यान्न लेने पहुंचे भोले भाले कार्ड धारकों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। सिपाहियों ने खाद्यान्न ले रहे युवकों पर अपना पुलिसिया डंडा इस कदर चलाया कि युवक मन्नान का कीमती मोबाइल सेट टूट कर चूर-चूर हो गया। यही नहीं अपने मित्र के पेट में दर्द होने पर उसे अपनी बाइक से दवा कराने ले जा रहे इसी गांव के युवक अमित पांडे को दोनों सिपाहियों ने रोक लिया और उनसे जमकर बदसलूकी की। इससे भी जी नहीं भरा तो उन्होंने दोनों युवकों को बिना दवा लिए बैरंग घर वापस लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों सिपाहियों ने एक सप्ताह के अंदर गांव के लोगो अजय कुमार पांडे, अरविंद कुमार, अख्तर, शुभम पांडे, महंत एवं आशीष पांडे सहित दर्जनों लोगों को लाठियों से पीटा है। दोनों सिपाहियों की करतूतों से आजिज ग्रामीणों ने शनिवार को मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सहित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह से की जिसपर उन्होंने शिकायतकर्ता ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिला कर शांत कराया और लॉक डाउन का पूरी तरह से अनुपालन करने की बात कही। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी उधुई गांव पहुंचे और उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मैं स्वयं मौके पर जाकर जांच करूंगा तथा दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इन दोनों मनबढ़ और बेलगाम सिपाहियों की करतूतों की चर्चा समूचे क्षेत्र में हैं और क्षेत्रवासी ग्रामीण इनके आतंक से हैरान और परेशान हैं।