– ग्राम पंचायतों के ऑडिट में ऑडिटर पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
सोहावल। विकासखंड सोहावल में अखिल भारतीय प्रधान संगठन ब्लॉक इकाई की बैठक गुरुवार को हुई। संगठन अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने चेतावनी दी है कि ग्राम पंचायतों के ऑडिट में यदि अवैध वसूली नहीं रोकी गई तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार किया गया व प्रधानों के उत्पीड़न रोकने को हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया।
जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि मोईया कपूर पुर की प्रधान मीनाक्षी द्वारा कराए गए पौधारोपण के पौधों को चराने से रोकने पर उनके विरोधियों ने एक महिला द्वारा द्वारा प्रधान के परिजनों पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इसी तरह तहसील के ग्राम प्रधान अखिलेश सोनी को खड़ंजा के लिए का निर्माण कार्य कराने से रोकने के लिए उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा तरह-तरह का हथकंडा अपनाकर रौनाही थाने में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने संबंधित प्रार्थना पत्र दिया गया। बताया कि निर्माण कार्य करवाने से पहले मनरेगा का एस्टीमेट बनवाने तथा पेमेंट का बिल पास करवाने से पहले प्रधानों का आर्थिक उत्पीड़न होता है।
इन्हीं सब बातों को लेकर बैठक के बाद के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने वीडीओ मोनिका पाठक को ज्ञापन देते हुए प्रधानों के संरक्षण देने की मांग की। प्रधान संगठन ने निर्णय लिया है कि जब तक पुराना भुगतान नहीं होगा तब तक किसी भी प्रकार का नया निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायतों के ऑडिट में ऑडिटर 30 हजार से एक लाख तक की अवैध वसूली करते हैं। नहीं देने पर गबन दिखाने की धमकी देते हैं। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक श्रीनिवास तिवारी ने किया। बैठक में प्रधान अंबरीश पांडेय, प्रधान कप्तान तिवारी, प्रधान गिरिजेश त्रिपाठी, प्रधान राजकिशोर यादव, प्रधान योगेंद्र सिंह फौजी, धमसादीन, देवदत्त, राजेश तिवारी, रामचेत यादव, प्रधान अनुराग सिंह,आदि ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद, अमन सिंह, आजाद सिद्दीकी सूर्य नारायण गुप्ता, रामचंद्र, मुन्ना मिश्रा, नीरज कनौजिया, अयोध्या प्रसाद वर्मा, शेखर सिंह, रघुवंश मणि पांडे, मनोज सिंह, अविरल तिवारी, मीनाक्षी मौर्य, नदीम मलिक, रमेश कुमार, सुभद्रा देवी, वसीम, अखिलेश कुमार, रामनाथ मौर्य सहित अन्य सम्मानित प्रधान गण उपस्थित रहे ।