-जीपीएफ की धनराशि निकलवाने के लिए एक लाख रुपये ले रहा था घूस
अयोध्या। शिक्षा विभाग के घूसखोर सहायक लेखाकार को घूसखोरी महंगी पड़ गई। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस ने एक लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूसखोर सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा ब्लाक में तैनात है। इसी शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय भदोखर में प्रधानाध्यापिका रहीं यासमीन फातिमा का इन्तिक़ाल हो गया था। उनके पति जीपीएफ में जमा रकम निकालने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे।
पीड़ित ने विजिलेंस से बयां की थी अपनी पीड़ा, एक्शन में आई टीम
कम्पोजिट विद्यालय भदोखर में प्रधानाध्यापिका रहीं यासमीन फातिमा का इन्तिक़ाल के बाद परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा। पति जीपीएफ में जमा रकम निकालने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या (विजिलेंस) कार्यालय के मुताबिक खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौधा ब्लाक कार्यालय में नियुक्त सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने इसके लिए एक लाख रुपये की मांग की। हैरान परेशान पति मो. इरफानुल हक पुत्र स्व० सिराजुल हक निवासी हसनू कटरा जनपद अयोध्या ने लिखित शिकायत विजिलेंस कार्यालय में की।
शिकायत की जांच में यह पाया गया कि सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उक्त कार्य के बदले रुपये की मांग की जा रही है। परिणामस्वरूप शुक्रवार को शिकायतकर्ता इरफानुल हक से सहायक लेखाकार अमरेंद्र ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अयोध्या के पास रुपये लेकर पहुंचने को कहा। जहां पर अमरेन्द्र प्रताप सिंह से इरफानुल हक से सम्पर्क किया। रिश्वत में 100000 रुपये लिया। तभी विजिलेंस टीम ने सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। विजीलेन्स टीम द्वारा रू0 100000.00 श्वित (उत्कोच) लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।
कोई रिश्वत मांगे तो तत्काल 9454401866 पर करें शिकायत
विजिलेंस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक घूस लेते रंगेहाथ दबोचे गए सहायक लेखाकार अमरेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ थाना उप्र सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। विभाग का कहना है कि सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्रवाई की जाती है। यदि किसी लोकसेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जाती है तो उप् सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के हेल्पलाइन नं 9454401866 पर कार्यालय समय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं। या उप्र सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या सेक्टर के सेक्टर पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नम्बर 9454401223 से सम्पर्क करें।