राम लखन सूर्पनखा संवाद ने दर्शकों का मन मोहा
अयोध्या। विकास खंड बीकापुर के रामलीला समित खपरैला बाजार में राणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चल रही अनवरत रामलीला में आज पाचवें दिवस को प्रभु श्रीराम अपनी भार्या सीता जी एवं अनुज लक्ष्मण के साथ वनवास का समय पंचवटी में बिता रहे थे वहां लंकापति रावण की बहन सुपनखा श्रीराम जी के पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आती है श्रीराम द्वारा विवाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिए जाने पर वह लक्ष्मण के पास विवाह का प्रस्ताव लेकर जाती है,
असफल होने पर विकराल रूप धरकर सीता जी के ऊपर हमला करने प्रयास करती है तभी लक्ष्मण जी ने उसके नाक और कान काट दिए, रोती बिलखती हुई सर्पनखा अपने भाई खरदूसन के पास जाती है सारा वृतांत बताया कि भाई दो लड़के राम लखन इस पंचवटी मे आए है साथ मे एक सीता नामी सुकुमारी साथ लाए है मै उनसे मिलने गई उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने मेरी नाक और कान काट डाले कुपित होकर खरदूषण सेना लेकर वहां पर गए और घोर संग्राम किया जिसमें वह सेना सहित मारे गए, असहाय लाचार सूपनखा अपने भाई रावण के पास गई और सारा हाल बताया रावण ने कहा यह समाचार यह दुराचार क्या खरदुसन से नहीं कहा उसका तो वहीं अखाड़ा था व्यथित सूर्पनखा कहती है की है भैया मैंने उसे जाकर बताया तो उन्होंने घोर संग्राम पल भर उस तपसी ने सबका काम तमाम किया।चिंतित रावण ने कहा जब एक अकेली ताकत इतने वीरो को मार दिया तो निश्चय यह सिद्ध हुआ नारायण ने अवतार लिया यह मौत नहीं मोछ है और अपनी कुटिल नीति के साथ अपने मामा मारीच के पास जाता है उसे स्वर्ण मृग बन कर सीता जी के पास जाने को कहता है
श्रीराम जी सोने के मृग का पीछा करते हुए वान मारते हैं तभी मारीच हा राम हा राम करके करूं न आवाज में चिल्लाता है राम की करुणा आवाज सुनकर सीताजी घबराकर लक्ष्मण को उनके पास भेज दे जाते समय लक्ष्मण रेखा खीच देते है वहा तभी रावण साधु के भेष में भिक्षा मांगता है और सीता का हरण कर पुष्पक विमान से सीता को हरण कर लंका ले जाता है, सीता हरण का दृश्य व उनके क्रंदन को सुनकरं दर्शक दीर्घा में बैठी महिलाओं क नेत्र सजल हो गए।रामलीला मंच पर वरिष्ठ रामलीला प्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि कलाकारों द्वारा मंचित रामलीला की दर्शकों ने बहुत ही प्रशंसा की प्रतिदिन की लीला में काफी भीड़ उमड़ रही है रामलीला का सफल आयोजन परीक्षित सिंह, रामकिशोर गौड़,अवधेश गौड़, राहुल सिंह आदि सहित क्षेत्रीय जनता के विशेष सहयोग से किया जा रहा है।