मिल्कीपुर। खण्डासा थाना क्षेत्र के तिरूपुर ग्राम पंचायत में अवैध रूप से चलाए जा रहे विद्युत मोटर की जांच करने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला करके विद्युत मोटर और उनके पैसे छीन ली अवर अभियंता सुनील कुमार की तहरीर पर खण्डासा पुलिस ने पांच नामजद सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि31 जुलाई को सूचना मिली पर विद्युत टीम कीन्हूपुर निवासी मनीराम मिश्रीलाल के द्वारा अवैध रूप से विद्युत मोटर लगाकर खेतों की सिंचाई करने की बात पता चली शिकायत पर पहुंचे जांच टीम के सदस्यों ने विद्युत मोटर को अपने कब्जे में ले लिया घटना की वीडियोग्राफी करके विभाग के लोग जब वहां से जाने लगे तभी गांव के ही रहने वाले दबंग किस्म के लोग बृजेश सिंह अजीत सिंह मुन्ना राम मनीराम ने अपने अज्ञात साथियों के साथ टीम पर हमलावर हो गए जिसमें टीम का सदस्य अर्जुन कुमार को गंभीर चोट आई और यह लोग एक मोटर छीन कर तथा जेब में रखा 385 रूपये निकाल वापस चले गए और जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर रहे थे घटना के बाद अवर अभियंता सुनील कुमार द्वारा अर्जुन कुमार का मेडिकल कराया गया और खण्डासा पुलिस को घटना की लिखित तहरीर दी गई
थानाध्यक्ष खंडासा आर के राणा ने बताया कि अवर अभियंता व अन्य की तहरीर पर बलवा मारपीट छिनौती कार्य सरकार में बाधा चोरी से विद्युत मोटर चलाने के साथ एससी एसटी एक्ट की जैसी गंभीर धाराओं में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है मामले की जांच की जा रही है।
Tags ayodhya Faizabad Milkipur खण्डासा थाना तिरूपुर ग्राम पंचायत विद्युत जांच दल हमला
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …