-सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में बुधवार दोपहर 11 बजे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत से अधिक खेल भावना महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और हारने वाले प्रतिभागियों को भविष्य में और अधिक प्रयास करने की सलाह दी।उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलों को आवश्यक बताया और कहा कि फिट रहने के लिए सभी को जीवन भर खेलों से जुड़े रहना चाहिए।उन्होंने बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना को साकार करने में सहयोग देने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता के दौरान, उत्कर्ष सिंह के नेतृत्व में कृष्णा हाउस की टीम ने कबड्डी के फाइनल मुकाबले में गोदावरी हाउस को 50-32 से हराया। शॉट पुट स्पर्धा में कक्षा 7 के मोहम्मद अर्श ने 9.55 मीटर गोला फेंककर पहला स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 के मोहम्मद समीर 8.50 मीटर के साथ दूसरे और कक्षा 7 के आयुष तिवारी 8.29 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
अन्य स्पर्धाओं में, 50 मीटर रेस में मोहम्मद लारैब ने प्रथम, मृत्युंजय पाठक ने द्वितीय और अभिनव मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में आर्यन दुबे प्रथम, शिवम पांडे द्वितीय तथा बालिका वर्ग में अनिका सिंह प्रथम, आदिती सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं।200 मीटर दौड़ में अंश यादव प्रथम, अक्षदीप पांडेय द्वितीय और आयुष यादव तृतीय रहे।
हाई जंप बालक वर्ग में अंश प्रथम, श्रेयांश द्वितीय तथा बालिका वर्ग में आस्था सिंह प्रथम, आस्था यादव द्वितीय रहीं। स्केटिंग में गंगा हाउस ने नर्मदा हाउस को हराया। गोदावरी, कृष्णा, नर्मदा और गंगा हाउस में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कृष्णा हाउस ओवरऑल चैंपियन बना। प्रधानाचार्य पीके सिंह ने खेल प्रतियोगिता का संचालन तथा अध्यक्षता सुचित्रा शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय शुक्ला, विजय सिंह, एडवोकेट गणेश शंकर शुक्ला, विवेक सिंह, देवकीनंदन पांडेय, पारसनाथ शुक्ला, पंकज मिश्रा, पिंटू सिंह, आशु सिंह, बैकुंठनाथ शुक्ला, गोपाल दुबे, शशिधर मिश्रा, मोहन दुबे, सूर्यनारायण जायसवाल, रोहित जायसवाल, विक्रम सिंह समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।