-दबंग भू-माफियाओं ने अपहरण कर जबरन खेत का करा लिया है बैनामा
अयोध्या। न्याय की मांग को लेकर पीड़ित व उसका परिवार सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में पिछले 5 सितम्बर से आज दसवें दिन लगातार अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है। ज्ञात हो कि पूराकलंदर थानांतर्गत सरियावां निवासी राम अचल पाल को विगत 5 जुलाई को गांव के ही दबंग भू-माफियाओं ने अपहरण कर जबरन खेत का बैनामा करा लिया है, गुमशुदगी की प्राथमिकी राम अचल पाल की पत्नी की तरफ से थाने में दर्ज है।
उपरोक्त घटना को लेकर पीड़ित परिवार दबंग भू माफियाओं पर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आरोपी पीड़ित परिवार का खेत कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
शनिवार को धरना दे रहे पीड़ित परिवार से भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, माकपा जिला सचिव अशोक यादव एवं माकपा नेता विनोद सिंह ने मुलाकात कर प्रशासन की संवेदनहीनता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन कार्रवाई न कर आरोपियों को बचाने का काम कर रहा है, इसीलिए ऐसी प्रवृत्ति के लोग गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। आगे कहा कि अगर समय रहते आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई नहीं की गई तो इस सवाल को बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा।