-जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मुकदमें
मिल्कीपुर। एसएसपी के निर्देशन में अपराध पर रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी़ सफलता हाथ लग गई है। कुमारगंज थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से एक दर्जन मुकदमों में वांछित एक शातिर धोखेबाज एवं 25 हजार रुपए की इनामी अपराधी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई शातिर महिला को थाने ले आई जहां उसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज गंभीर आपराधिक मुकदमों के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि कुमारगंज थाना क्षेत्र सहित विभिन्न जनपदों में फ्राड पोंजी अनीबुलियम/आईविजन फ्राड कम्पनी बनाकर लोगों का रूपया जमा कराने वाली कंपनी क्षेत्रवासी लोगों का धन दोगुना करने का झांसा देकर निवेश कराने के उपरांत फरार हो गई थी। जिसके बाद निवेशकर्ता ग्रामीणों ने वाइस चेयरमैन वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्ता मंजू कौशल पत्नी कन्हैया कौशल निवासी कस्बा कुमारगंज जनपद अयोध्या गंभीर धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जनपद ही नहीं प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज हुए धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक धाराओं के मुकदमों में वांछित महिला मंजू कौशल पत्नी का कन्हैया कौशल विगत काफी दिनों से फरार चल रही थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी गई थी।
थानाध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को वांछित 25 हजार की इनामिया शातिर अपराधी महिला को पिठला बार्डर पर मौजूद होने की जानकारी थाने के मुखबिर द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिन्हें देख शातिर महिला भागने की फिराक में थी। किंतु पुलिस टीम में मौजूद महिला कांस्टेबलों ने दौड़ाकर वांछित शातिर अपराधी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम पकड़ी गई अपराधी महिला को थाने ले आई। जहां उसके विरुद्ध विभिन्न जनपदों के थानों में दर्ज धोखाधड़ी सहित गंभीर आपराधिक मुकदमों के आरोप में थानाध्यक्ष वीर सिंह ने जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार की गई शातिर महिला के विरुद्ध कुमारगंज थाने में 7 थाना तारुन थाना रुदौली थाना कोतवाली एवं थाना मवई में धारा-406, 419 ,420, 467, 468, 471, 504, 506, 34, 120 बी आईपीसी के तहत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है जिसने वह विगत काफी दिनों से फरार चल रही थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष कुमारगंज वीर सिंह, उप निरीक्षक शंकरलाल यादव, उप निरीक्षक कमलेश साहनी के साथ कांस्टेबल मन्दीप चौधरी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह एवं कांस्टेबल पंकज कुमार तथा महिला कांस्टेबल अकांक्षा मिश्रा व कामिनी कुशवाहा शामिल रहीं।