-मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में कम्प्यूटर ऑपरेटर है आरोपी
अयोध्या। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भारी भरकम रकम ऐंठने वाला वांछित नगर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में अपना नाम नाम ऋषभ शर्मा निवासी प्रयागराज बताया है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज का कंप्यूटर ऑपरेटर ऋषभ के खिलाफ शुभम निवासी मुगलपुरा हैदरगंज थाना कोतवाली नगर ने 23 दिसम्बर 20 को तहरीर दी थी। बताया था कि कंप्यूटर ऑपरेटर व वार्ड ब्वाय की नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र व कॉल लेटर जारी कर तीन अन्य से 10 लाख रुपये लिए थे। शुभम की शिकायत के बाद डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के आदेश पर एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई। 23 दिसम्बर 20 को शुभम कुमार ने तहरीर में बताया था कि प्रयागराज निवासी ऋषभ शर्मा मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम के एसआई यशवन्त द्विवेदी, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार व राहुल कुमार सिंह पड़ताल में लग गए। विवेचना के दौरान 5 जनवरी 21 को वादी मुकदमा शुभम की सूचना के आधार रोडवेज सिविल लाइन से अभियुक्त ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस करर पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।ऋषभ शर्मा मूल निवासी कांदी सहसो थाना थरवई जनपद प्रयागराज का है।