-मुख्य परीक्षा के सातवें दिन 43 हजार 740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में आज 28 जुलाई, 2021 को 43 हजार 740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 1109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुख्य परीक्षा के सातवें दिन गोण्डा जनपद के प्रथम पाली में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने नन्दिनी नगर महाविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को नकलविहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया। छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
कुलपति ने कहा कि परीक्षा के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन करें। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि मुख्य परीक्षा के सातवें दिन 43 हजार 740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 1109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 27 हजार 694 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। दूसरी पाली में 16 हजार 46 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल रही।
वही प्रथम एवं दूसरी पाली में क्रमशः 791 व 318 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रही। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नही पाया गया।