अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने शुनिवार को परिसर में 24वें दीक्षांत समारोह एवं नैक की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने मुख्य परिसर से लेकर दीक्षा भवन तक हो रहे निर्माण कार्यों की स्थिति पर सम्बन्धित लोगों से प्रगति की समीक्षा की एवं समय करने की निर्देश दिये। नैक मूल्याकंन को लेकर कुलपति ने मुख्य परिसर में स्थित मीडिया लैब एवं अन्य भवनों का भी निरीक्षण कर एवं नैक टीम को आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए कार्यालय आवंटित किये। नैक मूल्याकंन की गम्भीरता को समझते हुए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि अच्छे परिणाम के लिए छोटी बड़ी सभी तैयारियों का महत्व है ताकि विश्वविद्यालय आशानुरूप ग्रेडिंग प्राप्त कर सके। 19 सितम्बर, 2019 को 24वें दीक्षांत समारोह को गत वर्ष की भाति भव्यता से आयोजित किये जाने के लिए सभी समितियों का गठन कर दिया गया है। समितियां अपना कार्य प्रारम्भ कर दी है। निरीक्षण के समय कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्रा, इं0 आर0के0 सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
4