-केन्द्राध्यक्षों को सीटिंग प्लान के तहत परीक्षार्थियों को बैठाने का दिया निर्देश
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने गुरूवार को परिसर में चल रही स्नातक, परास्नातक, वोकेशनल व पीजी डिप्लोमा परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने दीक्षा भवन, प्रचेता भवन, राहुल सांकृत्यायन, इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, बायोकेमिस्ट्री, गणित सांख्यिकी, माइक्रोबायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य भवनों के परीक्षा कक्षों में जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए छात्रों के सीटिंग प्लान को क्रास चेक किया।
कुलपति प्रो. सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों को सीटिंग प्लान के तहत परीक्षार्थियों को बैठाने का निर्देश प्रदान किया और परीक्षा कक्ष में हवा की आवाजाही के लिए खिड़कियों को खुला रखने का निर्देश दिया। कुलपति द्वारा परिसर के परीक्षा केन्द्रों के उपरांत प्रशासनिक भवन के कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर व विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में रसायन व द्वितीय पाली में माइनर विषय की परीक्षा हुई।
इसमें विधि, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, सांख्यिकी, फंडामेंटल आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एक्सटेंशनल एक्टिविटीज एंड रूरल डेवलपमेंट, इंडियन कांस्टीट्यूशन, हिस्ट्री ऑफ अयोध्या प्रश्न पत्रों की परीक्षा परीक्षार्थियों ने दी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने प्रथम पाली की परीक्षा में गुरूनानक गर्ल्स महाविद्यालय व झुनझुनवाला महाविद्यालय का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के संचालन के साथ परीक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। विश्वविद्याल के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय की दोनों पालियों में 45 हजार 714 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। जिसमें 2 हजार 484 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।