-नवीन परिसर के निर्माणाधीन भवनों का लिया जायजा, अप्रैल तक पूरा करने का दिया निर्देश
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने शनिवार को मुख्य परिसर में स्वैच्छिक श्रमदान किया एवं नवीन परिसर के निर्माणाधीन भवनों का जायजा लिया। विश्वविद्यालय में प्रातः 7ः30 बजे कुलपति प्रो. सिंह ने प्रशासनिक भवन के सामने परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह सहित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक श्रमदान कर साफ-सफाई की। इसके पश्चात कुलपति ने परिसर के विभिन्न शैक्षणिक भवनों के साफ-सफाई का भौतिक निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया।
परिसर के प्रचेता भवन स्थित खेल मैदान का भी निरीक्षण किया। वहां खेल रहे छात्रों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। खेल के मैदान व शैक्षणिक भवनों के पीछे कूड़ा हटाने के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया। मुख्य परिसर के बाद कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने आईईटी, एमबीए व नवीन परिसर में चल रहे निर्माणाधीन भवनों का औचक निरीक्षण किया। आईईटी व एमबीए भवन में कुलपति ने सभी शिक्षकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय व आस-पास को स्वच्छ रखे। स्वच्छता के प्रति छात्रों को भी प्रेरित करते हुए स्वैच्छिक श्रमदान में उनका भी सहयोग प्राप्त करें। स्वैच्छिक श्रमदान के पश्चात कुलपति प्रो0 सिंह ने नवीन परिसर का जायजा लिया। निर्माणाधीन सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता भवन, मल्टीपरपज लेक्चर हाल कांपलेक्स व इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेंसी भवन का निरीक्षण किया।
कुलपति ने भवनों के उपयोग में लाई जा रही सामग्री को देखा और कार्यदायी संस्था को अप्रैल माह में पूरा करने का निर्देश दिया। नवीन परिसर में निरीक्षण के समय मुख्य नियंता अजय प्रताप सिंह, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, ओएसडी डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. मुकेश वर्मा, गिरीशचंद्र पंत, रविन्द्र पटेल मौजूद रहे। दोनों परिसरों के स्वैच्छिक श्रमदान में प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. आरके सिंह, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. रमापति मिश्र, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. स्वाति सिंह, डॉ. आशुतोष पाण्डेय, डॉ. आरएन पाण्डेय, डॉ. श्रीश अस्थाना, डॉ. महेन्द्र पाल, डॉ. चन्द्रशेखर, डॉ. कपिलदेव, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. संजीत पाण्डेय, इंजीनियर विनित सिंह, इंजीनियर राजीव कुमार, इंजीनियर आरके सिंह, इंजीनियर शोभित श्रीवास्तव, इंजीनियर आशुतोष मिश्र, इंजीनियर अवधेश दीक्षित सहित बड़ी संख्या में शिक्षकां एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई की।