अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने मंगलवार को परिसर के छात्रों एवं आगंतुकों की सुविधा के दृृष्टिगत रुसा परियोजना के अंतर्गत प्राप्त अनुदान से मुख्य परिसर एवं आई0ई0टी0 परिसर में दो बड़े प्रसाधन ब्लाक लोकार्पण किया। इसी क्रम में मुख्य परिसर के महाश्वेता भवन का भी लोकार्पण किया। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में प्रसाधन ब्लाक की आवश्यकता काफी दिनों से प्रतीत हो रही थी। आगंतुक छात्र एवं उनके परिजनों को काफी असुविधायें होती थी जो अब पूर्ण हो गई। कुलपति ने परिसर में इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया। परिसर को स्वच्छ एवं ग्रीन बनाने के लिए विश्वविद्यालय कई आवश्यक कदम उठाये जा रहे। लोकार्पण के अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 आर0के0 सिंह, डाॅ0 त्रिभुवन शुक्ला, डाॅ0 अभिषेक कुमार, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 मुकेश वर्मा, इं0 आर0के0 सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी आशीष मिश्र, शिवेन्द्र कुमार तिवारी, लालजी मौर्य, सौरभ सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya आईईटी परिसर कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित लोकार्पण
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …
2 Comments