मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के उद्यान व वानिकी महाविद्यालय परिसर में फल विज्ञान विभाग द्वारा स्थापना से विकसित फल किस्मों की पौध अनुरछित करने के उद्देश्य से आदर्श वाटिका का शुभारंभ किया गया। बुधवार को कुलपति प्राे. जे.एस. संधू व उनके परिवार के सदस्यों ने आदर्श फल वाटिका में बेल, आवंला व बेर के पौध रोपित कर इसका शुभारंभ किया। वानिकी महाविद्यालय में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित अखिल भारतीय एकीकृत फल परियोजना एरिड जोन के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में एरिड जॉन के फलों का संकलन करने से विद्यार्थियों को प्रायोगिक व कक्षा आधारित शिक्षा देने में काफी मदद मिल सकेगी। इस वाटिका में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित बेल व आवंले की 6-6 प्रजातियों व बेर की 2 प्रजातियों को रोपित किया गया है। पौध रोपण कार्यक्रम में कुलपति प्रो जे एस संधू समेत उनके आई ए एस बड़े बेटे व बहू, आई पी एस छोटे बेटे व कुलपति की धर्म पत्नी ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ भानु प्रताप समेत महाविद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत किया। कुलपति प्रो संधू ने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित फसल किस्मों के संरक्षण व इनकी गुणवत्ता को देखते हुए ऐसे पौधों व फसलों के व्यापक प्रचार प्रसार कर इनकी मार्केटिंग से विश्वविद्यालय को लाभान्वित करने साथ ही ऐसी किस्मों से किसानों के आर्थिक स्तर के उन्नयन करने के निरन्तर प्रयास पर बल दिया।
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …