अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्र्तगत संस्थान में कौशल विकास केंद्र का पूजन कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार एवं टैग्रीन सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 दीक्षित ने बताया कि संस्थान का कौशल विकास केंद्र छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस केंद्र से संस्थान के छात्र छात्राओं एवं अन्य को रोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सेवा प्रदाता कंपनी उत्तर प्रदेश कौशल विकास केंद्र से अनुबंधित हैं जो प्रदेश के अलग-अलग केंद्रों पर रोजगार सृजन के लिए प्रशिक्षण कराती है। इस केन्द्र से प्रशिक्षित होने के बाद कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। टैग्रीन सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के निदेशक डाॅ0 विजय प्रताप सिंह ने कहा कि 03 फरवरी, 2019 को विश्वविद्यालय एवं टैग्रीन सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के बीच 5 वर्ष के लिए एम0ओ0यू0 किया गया था। इसी क्रम में आज कुलपति द्वारा संस्थान में केन्द्र का उद्घाटन किया। यहां के अध्ययनरत छात्रो एवं अन्य को इंन्फार्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलाॅजी, टेली कम्यूनिकेशन, ट्रैवल एण्ड टूरिज्म सहित रिटेल क्षेत्र में रोजगार के लिए निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र, मो0 दानिश आजाद, सदस्य भाषा आयोग राज्य मंत्री, विवेक सिंह, मोनू, प्रदेश विश्वविद्यालय अखिल भारतीय विद्या परिषद, डाॅ0 आकर्ष श्रीवास्तव, निदेशक टैग्रीन सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड, गौरव दीक्षित निदेशक फोर0 सी0, डाॅ0 सुधीर श्रीवास्तव, इं0 अवधेश दीक्षित, इं0 परिमल त्रिपाठी, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं0 विनीत सिंह, इं0 रमेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आईटी संस्थान में कुलपति ने कौशल विकास केंद्र का किया उद्घाटन
18
previous post