बीकापुर। लॉक डाउन में अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले कोराना योद्धाओं को को आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि कुमारगंज के कुलपति डॉ बृजेन्द्र सिंह ने भारतीय इंटर कॉलेज आश्रय स्थल बीकापुर में गमछा देकर सम्मानित किया।
कुलपति डॉ वृजेंद्र सिंह ने कहा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी बीमारी से निपटने के लिए आम जनमानस से अपील है कि बिना वजह अपने घर से ना निकले और लगभग 1 मीटर की दूरी बनाकर रहे। कोरोनावायरस को भगाना है तो शासन प्रशासन के द्वारा बनाए गए आदेश निर्देशों पर हम सबको पालन करना होगा। जब हम सब सुरक्षित रहेंगे तो देश भी सुरक्षित रहेगा। शनिवार को दोपहर बाद कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के द्वारा लगभग 500 गमछा कर्मचारियों सफाई कर्मियों चिकित्सक व कर्मी आदि लोगों को देकर उनका उत्साह वर्धन बढ़ाया। इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीमती रागिनी वर्मा प्रभारी निरीक्षक बीकापुर इंद्रेश कुमार यादव तथा भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय, विभाग कार्यवाह रामकुमार राय, जिला कार्यवाह वेद प्रकाश गुप्ता, प्रचारक शैलेंद्र, नगर कार्यवाह आनन्द द्विदी, पुष्कर तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
कुलपति ने कोरोना योद्धाओं का गमछा देकर किया सम्मान
20
previous post