अयोध्या। कोविड-19 के संक्रमण के कारण केन्द्र व राज्य सरकार 03 मई, 2020 तक देशव्यापी लॉकडाउन घोषित किया है। इसी संन्दर्भ में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल की अध्यक्षता में सेमेस्टर परीक्षा, मूल्यांकन एवं परीक्षा परिणाम के सम्बन्ध में संकायाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में सर्वसम्मति से विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकायाध्यक्षों ने 15 मई, 2020 तक आवासीय परिसर के समस्त पाठ्यक्रमों की मिड सेमेस्टर परीक्षाएं सम्पन्न कराये जाने के लिए सहमति प्रदान की। संकायाध्यक्षों ने सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष को 15 मई, 2020 तक मिड सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित किये जाने के लिए स्वतंत्र रूप से अधिकृत किये जाने पर सहमति व्यक्त की। साथ ही विभागाध्यक्ष अपने विभाग में संचालित पाठयक्रमों के प्रश्न-पत्र तैयार कराने, अपने स्तर से ऑनलाइन परीक्षाएं सम्पन्न कराने एवं मूल्यांकित कराकर अंकों को परीक्षा नियंत्रक को उपलब्ध कराने हेतु अधिकृत किये जाने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोजेक्ट, प्रेजेटेंशन, एसाइनमेंट आदि के माध्यम से भी मिड सेमेस्टर का मूल्यांकन कर सकते है। विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित बीबीए, बीसीए पाठ्यक्रमों के लिए वाणिज्य संकायाध्यक्ष ने अवगत कराया कि सम्बन्धित महाविद्यालय के प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर बीबीए, बीसीए मिड सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मई तक सम्पन्न करायेंगे। बैठक में प्रति कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ को इस संदर्भ में परीक्षा समिति से औपचारिक अनुमति प्राप्त करने के लिए परीक्षा समिति की बैठक यथाशीघ्र आहुत किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो0 अशोक शुक्ल, कला संकायाध्यक्ष प्रो0 एन0के0 तिवारी, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 चयन कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रोग्रामर रवि मालवीय उपस्थित रहे।
सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर प्रति कुलपति ने संकायाध्यक्षों के साथ की बैठक
21
previous post