अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में नैक मूल्याकंन की तैयारियों के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में कुलपति ने कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, उपकुलसचिव, विभागाध्यक्षों, निदेशकों एवं समन्वयकों से इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। कुलपति ने बताया कि नैक मूल्याकंन के लिए विश्वविद्यालय से भेजा पत्र स्वीकृत हो गया है। फरवरी माह में नैक टीम विश्वविद्यालय के परिसर एवं सभी विभागों का सघन निरीक्षण करने की सम्भावना है। इसके लिए सभी विभागों को वृहद स्तर पर तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया है। बैठक में नैक सम्बन्धी कई विन्दुओं पर चर्चा की गई। कुलपति ने आगे बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इस सम्बन्ध में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। 30 प्रतिशत के कार्य का मूल्यांकन नैक टीम के द्वारा किया जाना है। कुलपति ने यह भी बताया कि हर विभाग को अपनी अधतन उपलब्धियों की जानकारी देनी होगी। तैयारियों के सम्बन्ध प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल के नेतृत्व में एक टीम बनायी जायेगी जो परिसर के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर विभाग से सम्बन्धित आवश्कताओं को पूरा करेंगी। विभागों के अलावा कुलसचिव कार्यालय, वित्त अधिकारी कार्यालय, परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, लाइब्रेरी, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, एनसीसी एवं एनएनएस आदि के कार्यों की भी नैक की टीम समीक्षा करेगी। बैठक में कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी, परीक्षा नियत्रंक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय सिंह, प्रो0 आर0के0 तिवारी, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 एन0के0 तिवारी, प्रो0 एम0पी0 सिंह, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 चयन मिश्र, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 अनूप कुमार प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 रमापति मिश्र, डॉ0 विनोद चौधरी, डॉ0 नरेश चौधरी, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 विनय मिश्र, प्रोग्रामर रवि मालवीय, इंजी0 आर0के0 सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
कुलपति ने नैक मूल्याकंन तैयारियों को लेकर की बैठक
11
previous post