– स्मार्ट आई-कार्ड को क्यू आर कोड से लैस गया किया गया
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में शिक्षकों एव कर्मचारियों को स्मार्ट आई कार्ड का वितरण किया। इस बार का स्मार्ट आई-कार्ड पूर्व के आई-कार्ड के मुकाबले बेहतर फीचर से लैस किया गया है। इसमें व्यक्ति की जानकारी के अलावा क्यू आर कोड दिया गया है जिससे व्यक्ति की पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। स्मार्ट कार्ड वितरण के समय कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि किसी भी संस्थान में कार्यरत व्यक्ति के लिए आई-कार्ड होना आवश्यक है। संस्थान में कार्य करने वाले व्यक्ति की पहचान आसानी से हो सकती है। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक एवं कर्मचारी संस्थान द्वारा निर्गत पहचान पत्र को साथ में रखे जिससे किसी भी आपात की स्थिति में आपकी सहायता की जा सके। इसी क्रम में प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि कुलपति प्रो0 सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को स्मार्ट आई-कार्ड वितरण किया गया है। इस कार्ड को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। क्यू आर कोड के माध्यम से व्यक्ति की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। स्मार्ट कार्ड वितरण के समय प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 वंदना रंजन, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 अनिल यादव, डॉ0 अशोक कुमार राय, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 श्रीश अस्थाना, डॉ0 डीएन वर्मा, डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 अभिषेक सिंह, इजीनियर चंदन अरोड़ा, डॉ0 कपिल देव, डॉ0 अनिल कुमार विश्वा, अरूण सिंह, गणेश शंकर, त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।