– बालक व बालिका वर्ग के बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में चल रहे अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता के तेरहवें दिन गुरूवार को विद्यार्थियों के बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता और कुलपति ब्रिगेड एवं कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुलपति ब्रिगेड एवं कुलसचिव ब्रिगेड के बीच रोमांचक प्रतियोगिता हुई। कुलसचिव ब्रिगेड विजेता रहा जबकि कुलपति ब्रिगेड को लगातार दो सेट में 15-7 और 15-8 से हार का सामना करना पड़ा। कुलसचिव ब्रिगेड से श्याम कुमार और अनूप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर बालक व बालिका वर्ग के बीच बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। इस मैच के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो0 आर0 के0 सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। बॉक्सिंग के बालक वर्ग के 52 किलोग्राम में सनोज कुमार विजेता और अनुराग उपविजेता रहे। 57 किलोग्राम वर्ग में पंकज सोनकर विजेता और सुभम सिंह उपविजेता रहे। 60 किलोग्राम वर्ग में प्रखर उपाध्याय विजेता और प्रियांशु श्रीवास्तव उपविजेता रहे। 63 किलोग्राम में सूरज सिंह विजेता और राम कृष्ण मिश्रा उपविजेता रहे। 69 किलोग्राम वर्ग में राधामोहन प्रजापति विजेता और सौरभ दुबे उपविजेता रहे। 75 किलोग्राम में राज पांडेय विजेता और शिवेन्द्र प्रताप सिंह उपविजेता रहे। 81 किलोग्राम वर्ग में नसीम विजेता और राजमोहन सिंह उपविजेता रहे। 91 किलोग्राम वर्ग में जितेंद्र विजेता और आशीष त्रिपाठी उपविजेता रहे। वही बालिका वर्ग में 49 किलोग्राम वर्ग में शिवा विजेता और मानषी उपविजेता रही। 55 किलोग्राम वर्ग में पूजा विजेता और सुरभि उपविजेता रही। 60 किलोग्राम वर्ग में अंकिता सिंह विजेता और नेहा श्रीवास्तव उपविजेता रही। 63 किलोग्राम वर्ग में खुशबू विजेता और नेहा शुक्ला उपविजेता रही। 65 किलोग्राम वर्ग में संध्या विजेता और दीप्ति श्रीवास्तव उपविजेता रही। खेलों गये मैचों में निर्णायक की भूमिका कुमार मंगलम सिंह, संजय हेला, अभिलाषा सिंह, अनुराग श्रीवास्तव ,रीमा यादव ,नीरज यादव ने बेहतर भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मनोज सिंह, मयंक श्रीवास्तव, कृतिका निषाद, शिव कुमार, संजय चौरसिया, संतोष कौशल सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। आवासीय क्रीडा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि अन्तर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 19 फरवरी को विद्यार्थियों के बीच नेटबॉल और कुलपति और कुलसचिव ब्रिगेड के मध्य क्रिकेट खेल का आयोजन किया जाएगा।