अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज 21 मार्च, 2020 को लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव को दिये गये निर्देशों के क्रम में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रबन्धकों को यह निर्देश प्रदान किया है कि वे अपने यहां के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का एक गु्रप बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये। इस अवधि में अभिभावक अपने बच्चों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करें। सार्वजनिक साधनों से यात्रा न करे। जहां भी है वहीं पर सुरक्षित रहे एवं देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करे। देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 22 मार्च, 2020 को जनता कर्फ्यू की अपील को विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय परिवार स्वीकार कर इस संक्रमण से लड़ने में सहयोग करें। इसी क्रम में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कड़ाई के साथ करें। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय 02 अप्रैल तक पूर्णतः बन्द रखा जाये।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित जनता कर्फ्यू में सहयोग देने की किया अपील
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …