-बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से उबाल
रूदौली। बांग्लादेश में हिंदू एवं उनके उनके पूजा स्थलों पर जिहादियों के हमले से लोगों में गुस्सा है। तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्य अध्यक्ष वीरेंद्र राय व विपिन तिवारी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव को दिया। बुधवार को दिए ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिहादियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। 150 से ज्यादा पूजा पंडालों को नष्ट किया गया। बांग्लादेश के 22 से ज्यादा जिलों में हिंसा की घटनाएं घट चुकी हैं।
ऐसे में तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जाए। कहा गया है कि इस्कॉन मंदिर को आग के हवाले कर दिया गया। मूर्तियां तोडने व हिंदुओं को मारने पीटने के अलावा माताओं बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया। फिर भी बांग्लादेश की सरकार आंख बंद करके बैठी है। इस दौरान राम कुमार पांडे, रमन तिवारी, राजकुमार लोधी एडवोकेट, हरिश्चंद्र सिंह, भानु प्रताप, राम प्रताप सिंह, सूरज पाठक, दिनेश मिश्रा, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।