विहिप ने सेल्फी पॉइंट का किया शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। शत प्रतिशत मतदान हेतु अयोध्या के नागरिकों को जागरूक करने का सिलसिला आज भी जारी रहा। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा घर घर श्री राम जन्मभूमि का प्रसाद एवं रज कण पहुंचाने के क्रम में मंगलवार को रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर एक सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज द्वारा किया गया। शुभारंभ के पश्चात केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 500 वर्षों से हमारे पूर्वजों द्वारा किए गए संघर्ष और बलिदान के बाद आज जो सरकार भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना साकार कर रही है हमें उसी सरकार को फिर से पूर्ण बहुमत से जिताना है।

विभाग मंत्री धीरेश्वर वर्मा ने कहा कि आजकल लोग शादी ब्याह में जाते है तो वहां सेल्फी खींच कर अपने लोगों को भेजते हैं। लोगों की इसी रुचि को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत मतदान से संबंधित इस सेल्फी प्वाइंट को बनाया गया है। जब लोग इसके साथ फोटो खींच कर अपने लोगों को भेजेंगे तो उनके चित्र के साथ शत प्रतिशत मतदान के संदेश का भी प्रचार प्रसार होगा। अध्यक्ष कौशिक प्रमाणिक दादा ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों ने अपने शत-प्रतिशत मतदान के जन जागरण का कार्य भी 10 फरवरी को यही रिकाबगंज हनुमानगढ़ी से श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद लेकर ही शुरू किया था जो काफी सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है और आज उसी रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा जिस सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया है वह निश्चित रूप से काफी सफल रहेगा।

इसे भी पढ़े  राखी लिफाफा बुक करने के लिए स्पेशल काउंटर की शुरुआत

सेल्फी प्वाइंट के शुभारम्भ के पश्चात विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने हनुमान जी का दर्शन करने वाले भक्तों को रामजन्मभूमि का प्रसाद एवं रजकण वितरित किया। प्रचार प्रसार प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे जिसमें संरक्षक पुजारी रामजी मिश्रा, मंत्री अखिलेश वर्मा, सह मंत्री विवेक शुक्ला, सुजय सिंह, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह राठौर, रितेश चौधरी एवं राजवीर कसौधन आदि प्रमुख थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya