अयोध्या। गलवान घाटी में चीन द्वारा भारतीय सैनिको पर किये गये विश्वाश घाती हमले को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद महानगर अयोध्या के कार्यकर्ताओं ने रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फुका और चाइनीज बिजली के झालर से ही पुतले को लपेटकर आग लगाकर अपना विरोध जताते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को दिया। ज्ञापन में कहा कि गलवान घाटी में 15-16 जून की रात्रि चीन द्वारा किये गये हमले में भारतीय सेना के शहीद हुए 20 जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मांग किया कि सिमा पर चीन को करारा जवाब देते हुए उसे आर्थिक मोर्चे पर भी सख्त जवाब दें एवं चीन निर्मित समान पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया जाये। जिससे चीन को एहसास कराया जा सके की भारत 21वीं सदी का भारत है जो किसी को भी उचित जवाब देने में सक्षम है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कौशिक मणिक, मंत्री अखिलेश, अजीत, सुनील, रामजी मिश्रा, अरुण मिश्रा, महानगर संगठनमंत्री राजेश, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।
33