मांगों को लेकर धरने पर बैठे वेटनरी कॉलेज के छात्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मांग है कि प्रदेश सरकार द्वारा भत्ता 15000 रुपये प्रति महीने दिया जाना चाहिए तभी वह धरने से उठेंगे

मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वेटनरी कॉलेज साइंस एवं एनिमल हसबैण्ड्री के करीब 200 छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं की मांग है कि उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई भत्ता नहीं दिया जा रहा है आईसीएआर से तीन हजार रुपए प्रतिमा दिया जा रहा है।

उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार द्वारा भत्ता 15000 रुपये प्रति महीने दिया जाना चाहिए तभी वह धरने से उठेंगे। उन्होंने कहा कि यह धरना जब तक जारी रहेगा जब तक उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नही करती है। देश के अन्य राज्यों के वेटरनरी कॉलेजों में 15000 से 24000 तक भत्ता वेटरनरी कॉलेज के छात्र छात्राओं को मिल रहा है कुछ दिन पहले राजस्थान और बिहार कॉलेज के छात्र-छात्राएं भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। वहां की सरकार ने उनकी मांग को मानकर भत्ता बढा दिया है। राजस्थान में 14000 प्रति माह और हरियाणा के हियार में 17000 प्रति माह भत्ता देना शुरू कर दिया है। उनकी भी यह मांग पूरी होनी चाहिए तभी सभी छात्र धरने से उठेंगे।

बता दें कि पिछले काफी समय से छात्र यहां पर भी मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गुस्साए छात्रों ने  कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।  धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर आर के जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर डी नियोगी, कुलपति के सेक्रेटरी डॉक्टर जसवंत सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं से कह रहे थे कि धरना प्रदर्शन बंद कर आप लोग क्लास करिए आपका धरना प्रदर्शन हो गया सरकार तक बातें पहुंच गई है। लेकिन वेटरनरी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का धरना प्रदर्शन जारी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya