घटना के दौरान घर में थे अकेले, बंद कमरे से पुलिस ने बरामद किया शव
अयोध्या। जिले के वरिष्ठ पत्रकार बनबीर सिंह का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनका शव उनके आवास के बंद कमरे से पुलिस ने बरामद किया है। जिला अस्पताल ले आने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना के दौरान वे घर में अकेले थे। मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार 54 वर्षीय बनवीर सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये उनकी पुण्य आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना की है।
जिला सूचना अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार द्विवेदी तथा क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी व मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या के कार्मिकों ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बनवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने बनवीर सिंह के निधन पर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने सान्निध्य में चिर शान्ति प्रदान करें व उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। पूर्व मंत्री तेजनारायण पवन ने कहा कि बनवीर सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है, उनका निधन जनपद जनपद में बेबाक पत्रकारिता की अपूर्णीय क्षति है।
वहीं राजेंद्र सोनी, मनमीत गुप्त, आकाश सोनी, अनूप कुमार, कमलाकांत सुंदरम, सुशील पांडेय, रमेश मिश्रा आदर्श शुक्ला, अनुराग शुक्ला, शरद शर्मा, रघुवर शरण, केके मिश्र, राकेश यादव, चन्द्र शेखर सिंह, अजय श्रीवास्तव अज्जू, प्रमोद पाण्डेय, विशाल श्रीवास्तव, मंयक श्रीवास्तव, मो. तुफैलभानु प्रताप सिंह, निमिष गोस्वामी, सुशील पांडेय, बमबम यादव, भानु प्रताप सिंह, संजीव आजाद आदि ने बनवीर सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।
बनवीर सिंह के निधन प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरके सिंह, त्रियुग नारायण तिवारी, जयप्रकाश सिंह, केबी. शुक्ला, प्रमोद श्रीवास्तव, राघवेंद्र शुक्ला, समीर शाही, आकाश गुप्ता, एसएन सिंह, अनिल मिश्रा आदि पत्रकारों ने जिला अस्पताल पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।